निजी व सरकारी अस्पतालों में होगा विद्युत सुरक्षा ऑडिट
झांसी मेडिकल कॉलेज में हालिया घटनाक्रम के बाद, निजी और सरकारी अस्पतालों में विद्युत सुरक्षा ऑडिट कराया जाएगा। शासन के आदेश पर, अस्पतालों में केबिल तार और बिजली सर्किट की जांच की जाएगी। एसएनसीयू में...
झांसी मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों हुए घटनाक्रम के बाद अब निजी व सरकारी अस्पतालों में विद्युत सुरक्षा ऑडिट कराया जाएगा। इसके लिए शसन से आदेश के बाद जिम्मेदारी तय कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। पिछले दिनों एसएनसीयू में हुए हादसे के बाद जिले में मेडिकल कॉलेज समेत निजी अस्पतालों में अग्निशमन अधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट व सीएमओ के प्रतिनिधि के साथ फायर ऑडिट किया था। इसमें अस्पतालों में व्यवस्थाएं ठीक मिलीं थीं। पर मेडिकल कॉलेज में अलार्म खराब मिला था और स्वास्थ्य कर्मियों को कुछ व्यवहारिक ज्ञान की कमी मिली थी। जांच के बाद एफएसओ ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज कर इसे विद्युत सुरक्षा ऑडिट कराए जाने की पेशकश की थी। इसके बाद शासन से भी इस बारे में निर्देश आ गए हैं। इसमें कहा गया है कि अस्पतालों में केबिल तार और बिजली सर्किट चेक किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।