Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतElderly Woman Threatened After Daughter-in-Law Seizes Land for Pension

वृद्धा पेंशन बनवाने के नाम पर चार एकड़ जमीन हड़पने का आरोप

कोर्ट में चल रहा मामला, दान पत्र से जमीन कराई नामवृद्धा पेंशन बनवाने के नाम पर चार एकड़ जमीन हड़पने का आरोपवृद्धा पेंशन बनवाने के नाम पर चार एकड़ जमीन

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 6 Nov 2024 12:37 AM
share Share

पूरनपुर, संवाददाता।

वृद्धा पेंशन बनाने के नाम पर पुत्रवधू ने चार एकड़ जमीन पति की मदद से दान पत्र से करा ली। आय के स्रोत न होने पर वृद्धा खाना खर्चा और दवा के लिए परेशान है। खेत के पास जाने पर आरोपी ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत की गई है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुर जप्ती की रहने वाली वृद्ध का आरोप है कि उनकी पुत्रवधू ने पति और घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव मटेना कॉलोनी की अपनी मां के साथ मिलकर वृद्धा पेंशन बनवाने का झांसा दिया। कुछ दिन पहले उसे तहसील में ले जाकर चार एकड़ जमीन का दान पत्र पुत्रवधू ने बेटे के साथ मिलकर अपने नाम कर लिया। मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। अब वह खाना खर्चा दवा के लिए परेशान है। आय के स्रोत न होने पर वह अपनी जमीन में खड़े यूलिप्टिस के पेड़ बेचकर इलाज कराना चाहती है लेकिन बहू और पुत्र जमीन के पास जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दूसरे पुत्र लालजीत और पुत्रवधू को भी तमंचा दिखाकर घर से भाग जाने की धमकी दी जा रही है। परेशान होकर रुकमणी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। उन्होंने अपनी जान माल खतरा बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें