वृद्ध महिला के कानों के कुंडल और चेन ले गए टप्पेबाज
गजरौला में एक वृद्ध महिला को दो टप्पेबाजों ने रोककर डरा धमकाकर उसके सोने के कुंडल और चेन लूट लिए। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। महिला राशन लेने...
राशन लेने पैदल जा रही वृद्ध महिला को दो टप्पेबाजों ने रोककर डरा धमकाकर सोने के कुंडल और चेन ले लिए। सूचना मिलने पर पहुंची गजरौला पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस को घटना की तहरीर दे दी गई है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी मनोज राठौर ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा कि उनकी मां रामवती (65)बुधवार सुबह घर से पैदल राशन लेने के लिए अवध नगर कॉलोनी जा रहीं थीं। टनकपुर हाईवे पर अशोक कॉलोनी गेट के पास पहुंचते ही पहले से पैदल टहल रहे दो बदमाश आ गए और उन्हें रोक लिया। इसके बाद उनको धमकाकर कान के कुंडल, जिसमें सोने की चेन भी लगी थी लूट लिए। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्य भी पहुंच गए। सूचना पुलिस को दी गई तो थाना सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के प्रतिष्ठानों पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज चेक किये। जिसमें दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर छतरी चौराहा से नौगवां ओवरब्रिज की तरफ जाते हुए दिखाई दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना करते वक्त आरोपियों ने बाइक कुछ दूर खड़ी कर रखी थी। सीसी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।