तालाब में हाथ पैर धोने गए अधेड़ की डूबने से मौत
तालाब किनारे हाथ पैर धोने गए अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में खलबली मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा...
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
पूरनपुर। संवाददाता
तालाब किनारे हाथ पैर धोने गए अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में खलबली मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया ताल्लुके महाराजपुर निवासी बाबूराम 53 वर्ष गुरुवार की शाम खेतों की तरफ गए थे। बारिश होने से उनके हाथ पैर गंदे हो गए। इसको लेकर वह लालपुर अमृत के समीप तालाब किनारे हाथ पैर धो रहे थे। अचानक पैर फिसलने से वह तालाब में गहरे पानी में चले गए। पड़ोस में ओवर ब्रिज पर काम कर रहे मजदूरों ने शोर शराबा किया। कुछ देर में ही उनकी तालाब में डूबने से मौत हो गई। परिजन मृतक का शव घर ले गए। सूचना मिलने के बाद कोतवाली के उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पंद्रह दिन पहले भी ओवर ब्रिज पर काम कर रहे दो मजदूरों की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। कोतवाल हरीश बर्धन ने बताया पैर फिसलने से तालाब में अधेड़ की डूबने से मौत हो गई थी। उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।