Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsEducational Competitions Held at Tah Pota School Winners Honored

हिंदी और अंग्रेजी भाषा प्रतियोगिता के बच्चे किए गए सम्मानित

Pilibhit News - मरौरी विकास क्षेत्र की न्याय पंचायत हिम्मतनगर में प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में हिंदी और अंग्रेजी भाषा की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में सुलेख,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 17 Oct 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on

मरौरी विकास क्षेत्र की न्याय पंचायत हिम्मतनगर की संकुल स्तरीय हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा की विभिन्न प्रतियोगिताएं उच्च प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में कराई गई। विजेता सम्मानित किए गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राम बेटी ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्राथमिक स्तर की हिंदी भाषा की सुलेख प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा की मीनाक्षी वर्मा और प्राथमिक विद्यालय हिम्मतनगर की चमन विजयी रहीं, जबकि प्राथमिक स्तर की अंग्रेजी भाषा की सुलेख प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय पौटा खुर्द की पूजा और प्राथमिक विद्यालय टंडोला के विवेक वर्मा विजेता रहे। इसी प्रकार हिंदी भाषा के श्रुतलेख में प्राथमिक विद्यालय जौनापुरी के गौरव और प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा की मीनाक्षी वर्मा ने प्रथम पुरस्कार जीता। अंग्रेजी भाषा के श्रुतलेख में टंडोला के विवेक वर्मा और टाह पौटा के कौशल राज विजयी रहे। हिंदी भाषा की कविता पाठ प्रतियोगिता में टंडोला की रमशा फात्मा और प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा की वैष्णवी, इसी विद्यालय के कृष्णा विजेता बने, जबकि अंग्रेजी भाषा की कविता पाठ प्रतियोगिता में टंडोला की रमशा फात्मा और टाह पौटा के ऋषभ विजेता बने। हिंदी भाषा के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय जौनपुरी की आयुषी तथा प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा के राजन प्रथम रहे, जबकि अंग्रेजी भाषा की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा के पल्लव मौर्य और इसी विद्यालय की आस्था शर्मा विजेता बनीं। सभी विजेताओं एवं अन्य प्रतिभागियों को उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार और प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा के प्रधानाध्यापक डॉ. विभव सक्सेना ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में डॉ. अंजू सिंह, शालिनी सिंह, राम गोपाल वर्मा, अरुण कुमार शर्मा, कृष्ण हरि अग्रवाल, मीनाक्षी दुबे, आशा और मुनीश सैनी रहे। इस मौके पर बाबूराम, गौरव गुप्ता, मीना देवी, गंगासरन, राजीव कुमार और जितेंद्र गुप्ता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें