शराब के नशे में दौड़ाया ईरिक्शा,पलटा
Pilibhit News - ग्राम कुवरपुर निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि 16 नवंबर को कचहरी से घर लौटते समय एक ईरिक्शा में बैठा। चालक शराब के नशे में था और उसकी बात नहीं मानी। ड्यूनी केसरपुर के पास ईरिक्शा पलट गया, जिससे...
थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम कुवरपुर निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र गिरधारी लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 16 नवंबर को वह कचहरी से अपने घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। रास्ते में एक ईरिक्शा आने पर वह उसमें बैठ गया। बैठने पर पता चला कि रिक्शा चालक शराब के नशे में था। जिसपर उसने रिक्शा से उतारने के लिए रिक्शा चालक से कहा लेकिन वह नहीं माना। ड्यूनी केसरपुर के पास रिक्शा पलट गया। जिससे वह घायल हो गया। ई रिक्शा चालक का नाम तारा चंद्र पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम पिपरिया आगरू थाना न्यूरिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।