डीआरएम पहुंचीं पीलीभीत रेलवे स्टेशन, खलबली
Pilibhit News - इज्जतनगर रेल मंडल की डीआरएम वीणा सिन्हा ने अपने विशेष निरीक्षण यान से टनकपुर और मझोला रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-लखनऊ-पीलीभीत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के लिए मंजूरी दी...
इज्जतनगर रेल मंडल की डीआरएम वीणा सिन्हा अपने विशेष निरीक्षण यान से अचानक रेलवे स्टेशन पहुंचीं। रेलवे बोर्ड से गोरखपुर लखनऊ पीलीभीत एक्सप्रेस ट्रेन को मिली मंजूरी के बाद अब जल्द ही ट्रेन संचालन को लेकर तारीख तय करने का होमवर्क अंदरखाने किया जा रहा है। इसी क्रम में डीआरएम ने अधिकारियों से आवश्यक जानकारियां भी जुटाई। डीआरएम ने टनकपुर तक विंडो ट्रेलिंग की और मझोला में उतर कर निरीक्षण किया। शुक्रवार को पूर्वान्ह में करीब 11 बजे विशेष निरीक्षण यान से पहुंचीं डीआरएम के साथ मंडलीय व स्थानीय सुपरवाइजरों की टीम सीधे टनकपुर को कूच कर गई। रास्ते में मझोला स्टेशन का निरीक्षण किया। दअरसल पिछले दिनों यहां कुछ ट्रेनों का ठहराव कराने की बात रेलवे बोर्ड तक पहुंची है। इस बारे में यहां रेलवे अधिकारियों ने आवश्यक जानकारियां जुटाई। टनकपुर से शाम को वापसी के बाद डीआरएम का खास यान माला पीलीभीत रेलवे स्टेशन के बीच 198 नंबर रेलवे क्रासिंग पर गया। यहां अधिकारियों ने उतर कर पूरे प्वाइंट को चेक किया। बताया जा रहा है कि गुड्स यार्ड में मूवमेंट को लेकर अधिक सरलता से ट्रेनों की आवाजाही को लेकर योजना बनाई जा रही है। क्रासिंग की तरफ से वापस लौटा अधिकारियों का दल पीलीभीत में कुछ देर रुका। इसके बाद सीधे अधिकारियों का यान बरेली की तरफ रवाना हो गया। सूत्रों की मानें तो नवागत डीआरएम वीणा सिन्हा ने मंडल में कार्यभार ग्रहण करते हुए सबसे पहले अति विशिष्ट श्रेणी में माने जाने वाले पीलीभीत रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। इसके बाद अब शुक्रवार को उत्तराखंड में सामरिक महत्व वाले टनकपुर रेलवे स्टेशन का मुआयना किया। इस दौरान इज्जतनगर के मंडलीय अधिकारियों समेत जंक्शन के सुपरवाइजर समेत रेल कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।