Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDr Utkarsh Gangwar Shines in NEET PG Exam Secures Admission in MS General Surgery

डॉ.उत्कर्ष ने नीट पीजी परीक्षा पास कर पाया एमएस में प्रवेश

Pilibhit News - भारतीय जीवन बीमा निगम के सहायक शाखा प्रबंधक विजय सिंह गंगवार के पुत्र डॉ. उत्कर्ष गंगवार ने नीट पीजी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में एमएस (जनरल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 6 Feb 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
डॉ.उत्कर्ष ने नीट पीजी परीक्षा पास कर पाया एमएस में प्रवेश

भारतीय जीवन बीमा निगम में सहायक शाखा प्रबंधक विजय सिंह गंगवार के पुत्र डॉ. उत्कर्ष गंगवार ने नीट पीजी परीक्षा में सफलता के बाद उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (सैफ़ई) के एमएस (जनरल सर्जरी) में एडमिशन हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। डॉ.उत्कर्ष गंगवार इससे पूर्व नीट परीक्षा 2017 में सफलता पाने के बाद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के एमबीबीएस में एडमिशन पाने में कामयाब रहे थे। एमबीबीएस पूर्ण करने के बाद उत्कर्ष ने नीट पीजी परीक्षा में सफलता पाकर नाम रोशन करते हुए एमएस. (जनरल सर्जरी) में प्रवेश प्राप्त कर उपलब्धि हासिल की है। वह शुरुआत से ही पढ़ाई में असाधारण रहे हैं। 12वीं परीक्षा एएमयू अलीगढ़ से उत्तीर्ण की है। अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है। वह कहते हैं कि यह कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें