Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतDPRO Satish Kumar Inspects Villages for Cleanliness and Waste Management in Bisalpur

ग्राम पंचायतों में औचक छापा, परखी सफाई

डीपीआरओ सतीश कुमार ने बीसलपुर तहसील के कई गांवों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया। सफाई की कमी पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि सभी ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 8 Oct 2024 01:45 AM
share Share

डीपीआरओ सतीश कुमार ने बीसलपुर तहसील क्षेत्र के कई गांवों का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई,एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र समेत कई चीजों का निरीक्षण किया। गांव में बेहतर सफाई न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों को सारी सुविधाओं से पूरित किया जा रहा है। प्रत्येक योजना से गांव को संतृप्त किया जा रहा है। इन योजनाओं का समय-समय पर भ्रमण कर भौतिक सत्यापन किया जाता है। इसी श्रृंखला में डीपीआरओ सतीश कुमार ने बरखेड़ा क्षेत्र के दर्जनों गांव का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई का सत्यापन किया। मौके पर नालियों और सड़क किनारे कूड़ा पड़े होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होने बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुड़िया हुलास स्थित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर मेडिकल अपशिष्ट और कागज अपशिष्ट के बारे में जानकारी ली। गांव की सड़कों के किनारे सफाई व्यवस्था का सत्यापन किया। नालियों की सफाई दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सचिवालय मुड़िया हुलास का निरीक्षण किया। इसके बाद ग्राम पंचायत डंडिया भगत के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र को देखा और निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार अपने गांवों में साफ-सफाई बेहतर रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें