Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Sanjay Kumar Singh Suspends Financial Rights of Gram Pradhan in Bilsand Block Over Misuse of Government Funds

फिरसाह चुर्राह के प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक

Pilibhit News - फिरसाह चुर्राह के प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोकफिरसाह चुर्राह के प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोकफिरसाह चुर्राह के प्

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 11 Feb 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
फिरसाह चुर्राह के प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक

डीएम संजय कुमार सिंह ने बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत फिरसाह चुराह के ग्राम प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दी है। इस बारे में आदेश जारी कर दिए है। बीडीओ अमित शुक्ला को नोटिस, एडीओ पंचायत हरिश्चंद्र को कारण बताओ नोटिस और ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए है। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत फिरसाह चुर्राह के विरुद्ध छह लाभार्थियों को डबल शौचालय आवंटन कर रू 72000 शासकीय धनराशि का गबन / दुरूपयोग कर, अपने पदीय दायित्वों का भली भांति निर्वाहन नहीं किया गया है, जिसके लिए प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए ग्राम प्रधान महेश कुमार के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। प्रकरण की अन्तिम जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। जाँच समिति उपरोक्त विन्दुओं पर अपनी आख्या साक्ष्यों सहित प्रत्येक दशा में 15 दिवस के अन्दर जिला पंचायत राज अधिकारी को प्राप्त करायेगी। उन्होंने खण्ड विकारा अधिकारी विलसण्डा को निर्देश दिए है कि ग्राम पंचायत फिराह चुर्राह की जांच से संबंधित अभिलेख जाँच अधिकारियों को तीन कार्य दिवस के अन्दर उपलब्ध करा दे। इसके साथ ग्राम पंचायत फिरसाह चुर्राह विकास खण्ड बिलसंडा के निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों की सूची निर्धारित प्रारूप पर जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें