Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Sanjay Kumar Singh Reviews Land Consolidation Work in District Meeting

चकबंदी गांवों में हुए काम की समीक्षा की

Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में 17 ग्रामों की स्थिति पर चर्चा की गई। किसानों द्वारा कटीले तारों के कारण कार्य धीमा हो रहा है। डीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 18 Jan 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on

डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में चकबन्दी कार्यों के 17 ग्रामों की समीक्षा की गई। बंदोबसत चकबन्दी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि खेतों में किसानों द्वारा कटीले तार बाड़ा होने के कारण कार्यों में धीमी गति से हो पा रहा है, जनपद के दो ग्राम बगनेरा-बगनेरी व कुकरी खेड़ा में दलबंदी/गुटबाजी होने के कारण चकबन्दी न कराने का प्रबल किया जा रहा है। जिस कारण कार्य प्रारम्भ कराया जाना सम्भव नही हो पा रहा है। डीएम ने निर्देश दिये कि ग्रामों में खुली बैठक कराई जाये। तथा लोगों को चकबन्दी के बारे में जानकारी दी जाये। डीएम ने चकबन्दी अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामों में जाकर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जाये। विवादित वादों को तत्काल चकबन्दी न्यायालय में प्रेषित करें। डीएम ने बन्दोवस्त अधिकारी को निर्देशित किया गया कि चकबन्दी आयुक्त उप्र के निर्देशों का अनुपालन में एसडीएम को अवगत कराया जाये। साथ ही आवश्यक कार्यवाही की जाये। बैठक में एडीएम, बन्दोवस्त चकबन्दी अधिकारी सहित अन्य अन्य चकबन्दी अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें