Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Sanjay Kumar Singh Lifts Restrictions on Gram Pradhan Hariom in Pilibhit Amid Financial Irregularities Investigation

ग्राम प्रधान नांद के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार पर लगी रोक हटी

Pilibhit News - पीलीभीत, संवाददाता। ग्राम प्रधान नांद के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार पर लगी रोक हटीग्राम प्रधान नांद के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार पर लगी रोक हटीग्

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 20 Feb 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम प्रधान नांद के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार पर लगी रोक हटी

पीलीभीत, संवाददाता।

डीएम संजय कुमार सिंह ने विकास खंड बिलसंडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नांद के ग्राम प्रधान हरीओम के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर लगाई गई रोक को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया कि ग्राम प्रधान हरीओम द्वारा भविष्य में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता की जाती है तो उनको ग्राम प्रधान पद से पृथक करने की की जाएगी। इसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। ग्राम प्रधान के पदीय दायित्वों के निवर्हन के लिए गठित समित को समाप्त कर दिया गया है। इस संबंध में डीपीआरओ समेत कई अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। ग्राम प्रधान पर टेंडर प्रक्रिया का पालन न करने, वित्तीय वर्ष 2021-22 में ब्रहमदेव स्थल से कूड़ा तालाब तक नाला निर्माण में 22817 की वित्तीय अनियमितता करने और मनरेगा योजना के तहत ग्राम प्रधान द्वारा अपनी पत्नी के नाम फर्जी हाजिरी दर्शाकर 4888 रुपये गबन करने के आरोप लगे थे। इसके अलावा डीएम ने बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव चौसरा में ग्राम निधि का दुरुपयोग, अनियमितताएं आदि की जांच करने के लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी बना है, जिसमें जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता जयपाल शामिल हैं। इसके लिए पंद्रह दिन का समय दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें