Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतDM Sanjay Kumar Singh Inspects Temporary Cow Shelter and Water Supply Project in Pilibhit

अस्थाई गौशाला ढकिया नाथ का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ढकिया नाथ गौशाला का निरीक्षण किया, जहाँ 79 निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं। उन्होंने भूसा, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा, मगरासा में पाइप पेयजल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 19 Sep 2024 07:28 PM
share Share

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ढकिया नाथ अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा निराश्रित गोवंशों के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला में 79 निराश्रित गौ वंशों को संरक्षित किया गया है। डीएम ने गौवंशों की देखरेख करने एवं कृत्रिम गर्भाधान के सम्बन्ध में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने गोवंशों के ईयर टेगिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीएम ने भूसे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया कि गौशाला में गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व चोकर उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होने केयरटेकर के संबंध में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मौके पर एक टिनशेड हेतु नीब की खुदाई की जा रही थी।

डीएम ने मगरासा में पाइप पेयजल योजना को परखा

पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन विकासखण्ड ललौरीखेड़ा की मगरासा पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता, जल निगम(ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि इस योजना में 03 बस्तियाँ सम्मिलित है, जिसमे मगरासा, भूडा एवं जतीपुर शामिल है। सभी 03 बस्तियाँ में पाइप लाइन एवं गृह संयोजन का कार्य करा लिया गया है। शिरोपरि जलाशय, बाउन्ड्रीवाॅल एवं ट्यूवैल का कार्य भी पूर्ण है। योजनान्तर्गत रेलवे क्रासिंग एवं पीलीभीत-बरेली राजमार्ग की क्रासिंग की जानी है, जिसकी अनुमति सम्बन्धित विभाग से प्राप्त कर ली गयी है। जिलाधिकारी द्वारा रेलवे क्रासिंग एवं पीलीभीत-बरेली राजमार्ग की क्रासिंग अविलम्ब कराकर योजना को जनोपयोगी बनाने के निर्देश दिये गये। साथ ही पाइप लाइन बिछाने के लिए काटी गयीं सड़को का मरम्मत का कार्य गुणवत्ता पूर्वक करवाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय जल निगम(ग्रामीण) के अधिशासी अभियन्ता मनीष गंगवार, खण्ड विकास अधिकारी-ललौरीखेड़ा, सहायक अभियन्ता मनोज कुमार, जूनियर इंजीनियर इमामत हुसैन, कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक धीरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। डीएम ने योजना के कैम्पस में वृक्षारोपण किया।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख