डीएम को पीएचसी निरीक्षण में तीन स्टाफ मिला अनुपस्थित
Pilibhit News - डीएम को पीएचसी निरीक्षण में तीन स्टाफ मिला अनुपस्थित डीएम को पीएचसी निरीक्षण में तीन स्टाफ मिला अनुपस्थित
डीएम संजय कुमार सिंह ने कलीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्टाफ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर को चेक देखा और मौके पर तीन स्टाफ अनुपस्थित पाया गया। उन्होंने अनुपस्थित स्टाफ का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए और अन्य अभिलेखों को चेक किया। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव और मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य एवं उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डॉक्टर समय पर उपस्थित रहते हुए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनमानस को असुविधा न हो। अस्पताल में दवाइयां के उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दवाएं सीएमओ के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में आरओ ठीक न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम देवेंद्र सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।