Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Sanjay Kumar Singh Inspects Shivnagar Health Center Enforces Staff Attendance Rules

डीएम के छापे में तीन गैरहाजिर मिले, वेतन रोका गया

Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह ने शिवनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन स्टाफ अनुपस्थित पाए गए, जिनका वेतन काटने का निर्देश दिया गया। मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 20 Jan 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on

डीएम संजय कुमार सिंह ने कलीनगर क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाफ के संबंध में जानकारी ली। उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया तो मौके पर तीन स्टाफ अनुपस्थित पाया गया। अनुपस्थित स्टाफ का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए गए। साथ ही अन्य अभिलेखों को चेक किया। डीएम ने संस्थागत प्रसव व मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य एवं उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कहा कि डॉक्टर समय पर उपस्थित रहते हुए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि आम जनमानस को असुविधा न हो। अस्पताल में दवाइयां के उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दवाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में आरो ठीक न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें