Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Sanjay Kumar Singh Inspects Goshalas in Bisalpur for Livestock Welfare

बिहारीपुर कुंवरखा एवं इमलिया गौशाला पहुंचे डीएम

Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह ने बीसलपुर के बिहारीपुर और इमलिया गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निराश्रित गोवंशों के लिए भूसा, पानी और हरा चारा की व्यवस्था का जायजा लिया। बिहारीपुर में 70 और इमलिया में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 16 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

डीएम संजय कुमार सिंह ने बीसलपुर के बिहारीपुर कुंवरखा और इमलिया गौशाला गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बिहारीपुर गौशाला में 70 और इमलिया गौशाला में 35 गौवंशों को संरक्षित किया गया। डीएम ने गौवंशों की देखरेख और कृत्रिम गर्भाधान के सम्बन्ध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने गोवंशों के ईयर टेगिंग के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौवंशों को नियमित हरा चारा देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने भूसे की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए की इमलिया गौशाला में एक और टिन शेड का निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही कस्बा पट्टी में गौशाला के लिए भूमि को देखा। डीएम ने गौशालाओं की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान केयरटेकर मौके पर उपस्थित पाए गए। इस दौरान उप जिलाधिकारी बीसलपुर, खंड विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें