खामियां मिलेन पर पंचायत सचिव का वेतन रोका, प्रधान को नोटिस
डीएम संजय कुमार सिंह ने बरखेड़ा के कान्हा और कितनापुर गौशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निराश्रित गोवंशों के लिए सुविधाओं की जांच की और कुछ कमियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा, बीसलपुर में...
डीएम संजय कुमार सिंह ने बरखेड़ा के अन्तर्गत कान्हा गौशाला एवं बीसलपुर में कितनापुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निराश्रित गोवंशों के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कान्हा गौशाला में 185 और कितनापुर गौशाला में 102 गौवंशों को संरक्षित किया गया। डीएम ने गौवंशों में कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी ली। गोवंशों के ईयर टेगिंग और नियमित हरा चारा पर बातचीत की। गोबर गैस प्लांट बंद पाए जाने पर कारण पूछा। भूसे की उपलब्धता को पूछा। कितनापुर गौशाला में पानी की मोटर खराब मिलने पर नाराजगी जताई। कितनापुर गौशाला में छोटी छोटी कमियां पाए जाने पर पंचायत सचिव का वेतन रोकने और ग्राम प्रधान को नोटिस के निर्देश दिए। बीसलपुर में 15 किलोमीटर निर्माणाधीन रामलीला रोड़ का निरीक्षण किया और सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान तहसीलदार बीसलपुर, पंचायत सचिव, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।