Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतDM Sanjay Kumar Singh Inspects Gaushala in Bisalpur Ensures Care for Stray Cattle

सचिव का वेतन रोकने और ग्राम प्रधान को नोटिस देने के निर्देश

डीएम संजय कुमार सिंह ने बीसलपुर क्षेत्र के गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने निराश्रित गोवंशों के लिए भूसा, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 78 गोवंशों की देखभाल के निर्देश दिए और गोशाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 16 Sep 2024 01:54 AM
share Share

डीएम संजय कुमार सिंह ने तहसील बीसलपुर क्षेत्र के अन्तर्गत खननका उचसिया गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निराश्रित गोवंशों के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। गौशाला में 78 निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया गया। डीएम ने गौवंशों की देखरेख के किये निर्देशित किया। उन्होंने गोवंशों के ईयर टेगिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीएम ने भूसे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्हें अवगत कराया कि गौशाला में गौवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व चोकर उपलब्ध हैं। गौशाला की भूमि पर हरा चारा न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव का वेतन रोकने और ग्राम प्रधान को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने खाली पड़ी भूमि पर चारा बोने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इस दौरान उप जिलाधिकारी बीसलपुर, लेखपाल सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें