डीएम ने बा स्कूल के निर्माणाधीन एकेडमी ब्लाक व छात्रावास का किया निरीक्षण
Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति देखी और निर्देश दिए कि कार्य को तेजी से पूरा किया जाए। कुल लागत 4 करोड़ 18 लाख...
डीएम संजय कुमार सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खमरिया पुल के समीप निर्माणाधीन एकेडमी ब्लाक व बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मैपलेआउट के माध्यम से जानकारी ली, जिसकी कुल लागत रू. 4 करोड़ 18 लाख है। निर्माणाधीन एकेडमी ब्लाक व छात्रावास के कराये जा रहे कार्यों की प्रगति देखी। निरीक्षण के दौरान प्रयोग की जा रही ईंटों, मोरंग व सीमेन्ट की गुणवत्ता परखी गई। डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुये कहा कि निर्माण कार्य में अतिरिक्त लेबर लगाकर कार्य में तेजी लाई और कार्य समय से पूर्ण कराया जायें। समस्त कार्यों को मानकों के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जाये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, कार्यदायी संस्था के अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।