Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Sanjay Kumar Singh Forms Committee to Investigate Rice Procurement in Puranpur

डीएम ने बनाई जांच कमेटी, शासन को जाएगी रिपोर्ट

Pilibhit News - पूरनपुर के धान केंद्रों पर खरीद की जांच के लिए डीएम संजय कुमार सिंह ने एक जांच कमेटी बनाई है। यह कमेटी सभी केंद्रों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट दो दिनों में शासन को सौंपेगी। राज्यमंत्री दिनेश चंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 10 Jan 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on

पूरनपुर के धान केंद्रों पर हुई खरीद की जांच के लिए डीएम संजय कुमार सिंह ने जांच कमेटी गठित कर दी है। जांच कमेटी पूरनपुर के सभी धान केंद्रों समेत क्रय फसल के दौरान के सभी बिंदुओं पर जांच करेगी। जांच टीम को दो दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट देनी है। यह जांच रिपोर्ट शासन को जाएगी। बुधवार को खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा रामपुर होते हुए पीलीभीत आए थे। यहां वरिष्ठ भाजपाईयों से मुलाकात के बाद वे पूरनपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान यूपीएसएस व मार्केटिंग के दो दो केंद्रों पर औचक पहुंचे और यहां स्टाक समेत अन्य मानकों को चेक कराया। इसमें राज्यमंत्री को कमियां मिली थी। मौके पर मौजूद एडीएम व जिला खरीद अधिकारी ऋतु पूनिया, एसडीएम अजीत प्रताप सिंह व डीएफएमओ विजय कुमार से जानकारियां लेकर रिकॉर्ड आदि दिखवाया गया था। राज्यमंत्री ने आपत्ति जताते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया था। बाद में कमियां मिलने की बात बताते हुए राज्यमंत्री बाराबंकी कूच कर गए थे। डीएम ने एक चार सदस्सीय जांच कमेटी बना दी है। यह दो दिन में रिपोर्ट देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें