Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Sanjay Kumar Singh and SP Avinash Pandey Conduct Surprise Inspection at District Jail

डीएम और एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी अविनाश पांडेय ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों की बैरक, महिला बैरक, भोजनालय और अस्पताल का निरीक्षण किया। बंदियों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 28 Feb 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
डीएम और एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी अविनाश पांडेय ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार में बंदियों की बैरक, महिला बैरक, भोजनालय की व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की। डीएम ने कारागार में बन्दियों के बैरक, महिला बैरक, भोजनालय, अस्पताल का निरीक्षण किया। बैरक के निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने महिला बैरक में महिला बन्दियों से बातचीत करते हुए उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। अस्पताल निरीक्षण के दौरान बीमार बंदियों से बातचीत करते हुये उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई और वहां उपस्थित डॉक्टर को कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि बीमार बंदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप बंदियों को समस्त सुविधाएं दी जाएं। साफ सफाई की व्यवस्था देखी गई। निर्देशित किया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप बंदियों को भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक व जेलर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें