रेशमा के आंसू देख पिघले डीएम, 48 घन्टे में प्रमाणपत्र देने के निर्देश
Pilibhit News - दुधमुंहे बच्ची को लेकर पहुंची महिला ने लगाए आरोप, बोली प्रमाणपत्र न मिलने से बच्ची का आधार नही बन रहारेशमा के आंसू देख पिघले 48 घन्टे में प्रमाणपत्ररे
बिलसंडा, संवाददाता। आंखों में आंसू, चेहरे पर बेबसी, गोद में दुधमुंहे बच्चे को लेकर पहुंची महिला बिलसंडा में जिलाधिकारी के सामने फफक कर रो पड़ी। बरेली के भुता थाना क्षेत्र के खरदाह की रहने वाली महिला रेशमा के आंसू देख डीएम पिघल गए। एसडीएम से दो दिन के भीतर महिला का निवास प्रमाणपत्र बनाकर देने को कहा है। रिपोर्ट मांगी है। रेशमा ने डीएम संजय कुमार सिंह को बताया कि उसकी शादी पीलीभीत में दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव जमुनिया महुआ निवासी राजवीर से डेढ़ साल पहले हुई थी। ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने मायके में रह रही है। बोली, बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड बनबाने के लिये उसने मूल निवास प्रमाणपत्र का आवेदन किया लेकिन गांव में तैनात महिला लेखपाल ससुरालीजनों से मिलकर रिपोर्ट नही लगा रही। जिससे उसके कागज नही बन पा रहे। बोली, मैं खुद भी एसएससी कर चुकी हूं, पुलिस सिपाही व अन्य पद पर नौकरी के लिए कागज सम्मिट नहीं हो रहे। डीएम ने महिला की बात सुनकर साथ में मौजूद एसडीएम नागेन्द्र पाण्डेय को दो दिन के भीतर महिला का प्रमाणपत्र जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य शिकायतें सुनी। इस दौरान एसडीएम,सीओ बीसलपुर डाक्टर प्रतीक दहिया, तहसीलदार करम सिंह चौहान, एसओ प्रमेन्द्र सिंह, खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला, चेयरमैन डीकेगुप्ता मौजूद रहे। बिलसंडा के बाद डीएम करेली थाना पहुंचे। थाने में एक शिकायतकर्ता अनवार अहमद के मामले में धारा 116 की कार्रवाई के निर्देश दिये।
एसपी ने थाना अमरिया में सुनी जनशिकायतें
एसपी अविनाश पाण्डेय ने थाना अमरिया पहुंचकर जनशिकायतें सुनी। इस दौरान आई शिकायतों के निस्तारण के लिए संबधित एसडीएम और सीओ के अलावा थाना प्रभारियों को दिए। इसके अलावा सदर कोतवाली में एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने जनशिकायतें सुनी। थाना सुनगढ़ी में तहसीलदार सदर ने शिकायतें सुनी। थाना गजरौला,जहानाबाद,न्यूरिया,बरखेड़ा,बीसलपुर,दियोरिया,करेली,पूरनपुर,माधोटांडा,हजारा,सेहरामऊ उत्तरी,घुंघचाई में भी शिकायतें सुनी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।