Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Requests Report on Poor Road Quality in Pilibhit Notice Issued to Construction Firm

एक करोड़ की सड़क की गुणवत्ता खराब होने पर नोटिस, जवाब तलब

Pilibhit News - घुंघचाई में बन रही सड़क की गुणवत्ता पर उठे एक करोड़ की सड़क की गुणवत्ता खराब होने पर नोटिस, जवाब तलबएक करोड़ की सड़क की गुणवत्ता खराब होने पर नोटिस, ज

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 11 May 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
एक करोड़ की सड़क की गुणवत्ता खराब होने पर नोटिस, जवाब तलब

पीलीभीत, संवाददाता। जिला पंचायत की तरफ से बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता का मामला सामने आने पर डीएम संजय कुमार सिंह ने जिला पंचायत के एएमए से रिपोर्ट मांगी है। एएमए ने निर्माण फर्म एमएस रोडलाइन बरेली को नोटिस भेजकर जवाब-तलब कर चेतावनी जारी की है। बीते दिनों घुंघचाई में जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर काम चल रहा था। इसमें काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए लोगों ने आपत्ति जताई थी। क्षेत्रीय लोगों का आरोप था कि घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है। करीब एक करोड़ की लागत से हो रहे निर्माण मरम्मत कार्य से चंदुईया से मनहरिया गांव के बीच 1700 मीटर सड़क के टुकड़े में से 1200 मीटर में काम पूरा हो चुका था।

इसी बीच बचे निर्माण कार्य को लेकर घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लोगों ने लगाते हुए काम को रुकवा दिया था। डीएम ने जिला पंचायत के एएमए हरमीक सिंह से लापरवाही के मामले में रिपोर्ट मांगी है। इधर एएमए हरमीक सिंह ने बताया कि गुणवत्ता खराब होने संबंधित अवर अभियंता से रिपोर्ट मांग कर निर्माण फर्म को नोटिस जारी किया है। साथ ही गुणवत्तापरक कराने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें