Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतDM Issues Notice to Gram Pradhan for Misuse of Funds in Ahirwada Panchayat

अहिरवाड़ा की ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस

डीएम संजय कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन पर 10 लाख 62 हजार 109 रुपये के दुरुपयोग का आरोप है। शिकायतकर्ताओं ने जांच की मांग की थी, जिसमें ग्राम पंचायत के सचिव और ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 29 Oct 2024 02:01 AM
share Share

डीएम संजय कुमार सिंह ने बीसलपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अहिरवाड़ा की ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। ग्राम प्रधान पर दस लाख 62 हजार 109 रुपये का प्रथमदृष्टया दुरुपयोग पाया गया। ब्लाक बीसलपुर के ग्राम अहिरवाड़ा निवासी सर्वेश कुमार पुत्र वीरवल सिंह, राम गोपाल पुत्र राममूर्ति ने शपथपत्र युक्त शिकायती पत्र देकर जांच कराए जाने की मांग की है। शिकायती पत्र में कहा गया कि ग्राम पंचायत अहिरवाड़ा में सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन का बंदरबाट कर वर्ष 2021 से जून 2023 तक कराए गए कार्योँ की शिकायत करते हुए प्रारंभिक जांच किए जाने के लिए डीसीओ और कंसलटेंट इंजीनियर सुनील कुमार को जांच अधिकारी नामित किया गया था। स्टोर परचेज रूल्स का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए। जांच में डीसीओ और कंसलटेंट इंजीनियर सुनील कुमार द्वारा ग्राम पंचायत अहिरवाड़ा में कराए गए कार्योँ में हैंडपंप रिबोर के कार्य संतोषजनक पाया गया। आरोप में दस लाख 62 हजार 109 रुपये का प्रथमदृष्टया दुरुपयोग अैर विधिक प्रक्रियाओं का पालन न करने का दोषी पाते हुए ग्राम प्रधान एवं संबंधित सचिव प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए। डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि स्पष्टीकरण पत्र मिलने के 15 दिन के अंदर साक्ष्यों समेत डीपीओ कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें