Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतDistrict Panchayat President Requests CM to Address Local Issues in Puranpur

दो गांवों के नक्शे गायब, किसान हो रहे परेशान

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पूरनपुर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान मांगा है। इसमें किसानों की भूमि संबंधित नक्शों की अनुपस्थिति, चीनी मिल में महाप्रबंधक की तैनाती का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 27 Sep 2024 12:55 AM
share Share

विधानसभा पूरनपुर क्षेत्र के लोगों की कई समस्याओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर दलजीत कौर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। इसमें किसानों और क्षेत्रीय लोगों की समस्या का ध्यान रखते हुए निराकरण कराने की मांग की है। पहले पत्र में कहा है कि पूरनपुर तहसील के ग्राम खमरिया पट्टी और मुजफ्फरनगर के नक्शे गायब हैं। इससे किसानों को अपनी कृषि भूमि से संबंधित कार्य राजस्व विभाग में कराने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि राजस्व रिकार्ड रूम से किसी साजिश के तहत नक्शों को गायब किया गया है। जांच कराकर कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरे पत्र में कहा कि चीनी मिल पूरनपुर में कई माह से महाप्रबंधक की तैनाती नहीं है। ऐसे में किसानों को दिक्कत होगी। तीसरे पत्र में आधार कार्ड बनवाने और संसोधन कराने में क्षेत्र के लोगों को आ रही दिक्कत का हवाला दिया गया है। इसमें ग्राम पंचायत या न्याय पंचायत स्तर पर आधार केंद्र खुलवाने की मांग की गई है। चौथे पत्र में किसानों के सामने डीएपी खाद की किल्लत के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई है। इसमें कहा कि रबि फसल की बोआई से पहले जनपद में डीएपी खाद की समुचित भंडारण के लिए संबंधित विभाग को आदेशित करने की मांग की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें