Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतDistrict Education Officer Directs Increased Enrollment of Underprivileged Children in Convent Schools

अलाभित समूह, दुर्बल वर्ग के बच्चों का अधिकाधिक प्रवेश कान्वेंट स्कूल में कराए

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग के बच्चों का अधिक से अधिक कान्वेंट स्कूल में प्रवेश कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नि:...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 9 Nov 2024 02:19 AM
share Share

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक।लेकर अलाभित समूह , दुर्बल वर्ग के बच्चों का अधिक से अधिक प्रवेश कान्वेंट स्कूल में कराने के निर्देश दिए। आरटीई में निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए सीट रिजर्व रहती है। बीएसए ने निर्देश दिए हैं कि अलाभित समूह , दुर्बल वर्ग की बच्चों का अधिक से अधिक प्रवेश कान्वेंट स्कूल में कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं कि जाएगी। शुक्रवार को जिले भर के खंड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि नि: शुल्क प्रवेश कराए जाने को लेकर इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए और स्कूलों से संपर्क कर गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाया जाए। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में सभी जिला समन्वयक और खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें