Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDispute Over Land Leads to Assault on Mother and Son in Deoria

विवाद में मां बेटे को पीटकर किया घायल

Pilibhit News - जमीन के विवाद को लेकर मामूली कहासुनी के बाद भानु प्रताप और गीता ने गंगा प्रकाश और उसकी मां चंपा देवी के साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 18 Jan 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on

जमीन के बिवाद को लेकर मामूली कहासुनी के बाद दो लोगों ने मां बेटे को मार-पीट कर घायल कर दिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव बल्देव पुर खामघाट निवासी गंगा प्रकाश पुत्र हरिप्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि पड़ोसी भानु प्रताप पुत्र तिलक राम व गीता पत्नी भानुप्रताप से जगह को लेकर कहासुनी हो गई। जिसको लेकर उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। बचाने आई उसकी मां चंपा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भानुप्रताप व उनकी पत्नी गीता देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया कि जगह को लेकर मारपीट हुई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें