Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतDevotees Face Challenges as Pontoon Bridge Over Sharda River Is Delayed

कल धनाराघाट शारदा नदी पर बंद रहेगा नौका का संचालन

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर नदी के घाट पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़कल धनाराघाट शारदा नदी पर बंद रहेगा नौका का संचालन कल धनाराघाट शारदा नदी पर बंद र

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 14 Nov 2024 01:45 AM
share Share

शारदा नदी पर पैंटून पुल न होने से इस वक्त लोगों को नाव के सहारे नदी को पार कर आना-जाना हो रहा है। कल कार्तिक पूर्णिमा है। ऐसे में शारदा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। एहतियात के लिए इस दिन नौका का संचालन बंद रखा जाएगा। सभी नाविक श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रहेंगे। बतादें कि पूरनपुर और ट्रांस शारदा क्षेत्र के लोगों के आने-जाने के लिए हर साल नदी की मुख्य धार के अलावा अन्य दो धारों पर अस्थाई पेंटून पुल बनाया जाता है। शासन से 15 अक्टूबर को पुल बनाने और 15 जून को हटाने के निर्देश हैं लेकिन हर साल पुल बनाने में लेटलतीफी होती है। हालांकि जब तक पैंटून पुल नहीं बनता है तब तक नदी को पार करने के लिए नौका चलाई जाती है। पिछले कई दिन से शारदा नदी की धार पार कराने के लिए तीन नौका का संचालन हो रहा है। कल 15 नबंवर को कार्तिक पूर्णिमा है। हर साल की तरह इस बार भी स्नान करने को पूरनपुर क्षेत्र के धनाराघाट शारदा नदी के तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। इसको लेकर धनाराघाट पर नावों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाया जाएगा। ऐसे में इस दिन नौका का संचालन पूरे दिन बंद रहेगा। यह जानकारी मुंशी बबलू माझी ने दी है। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन 16 नबंवर से लोगों के लिए नाव का संचालन शुरू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें