भक्ति में समर्पण ही भगवान को पाने का जरिया
श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में श्री राम कथा के विश्राम दिवस पर श्री व्यास पूजन किया गया। कथा वाचक बृजेश पाठक ने भगवान के प्रति भक्त की निष्ठा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भक्त का संबंध...
श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में चल रही श्री राम कथा के विश्राम दिवस पर मंडल के सदस्यों द्वारा एवं सभी भक्तों के द्वारा श्री व्यास पूजन किया गया। कथा वाचक बृजेश पाठक ने बताया कि भक्त के लिए भगवान का संबंध सर्वोपरि है। पंडित बृजेश पाठक साहूकारा स्थित श्री राधा रमन मंदिर में चल रही श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित बृजेश पाठक ने कहा कि भक्त तो वही हो सकता है जिसने निर्णय कर लिया है की प्रभु राम मेरे हैं और मैं प्रभु राम का हूं। मैंनेप्रभु राम का वरण कर लिया है और प्रभु राम ने मेरा वरण कर लिया है। अब मुझे कुछ भी वरणीय नहीं है। भगवान के भक्त के लिए भगवान का संबंध प्रथम है। शेष सारे संबंध बाद में है। अगर भगवान को साथ रखकर कोई संबंध बनता है तो भक्त उसमें राजी है। पर भगवान को छोड़कर कोई संबंध बनता है तो भक्त के लिए उस संबंध का कोई मूल्य नहीं है। तुलसीदास ने तो यहां तक लिख दिया वह संपत्ति सदन परिवार और सुख जल जाना चाहिए जो भगवान की प्राप्ति में सहायक ना हो। भगवान की प्राप्ति में बाधक बनने पर भक्तमती मीरा ने अपना परिवार छोड़ दिया और सब कुछ छोड़कर वृंदावन चली आई। भक्त अपने भगवान पर सब कुछ न्योछावरकरने के लिए तैयार रहता है। तभी तो रामायण में जब प्रभु राम वन जाने लगते हैं लक्ष्मण सब कुछ छोड़कर प्रभु राम के साथ चल देते हैं। यद्यपि प्रभु राम ने उन्हें समझाया तुम यहीं रहकर गुरु पिता माता की सेवा करो। यही तुम्हारा कर्तव्य है। पर लक्ष्मण ने स्पष्ट कर दिया मेरा किसी से कोई संबंध नहीं है। मेरे सर्वस्व आप है यह होती है भक्त की भगवान के प्रति निष्ठा। अध्यक्ष विश्वनाथ चंद्र अतुल अग्रवाल दीपक गोयल अवधेश अग्रवाल राजीव अग्रवाल शशांक अग्रवाल शिवम अग्रवाल नीरज रस्तोगी प्रमोद पंत अजय पांडे कमल यादव डॉ प्रमोद अग्रवाल योगेश अग्रवाल अनुज अग्रवाल प्रियंक अग्रवाल प्रियम अग्रवाल आदि का सहयोग रहा। मंडल के द्वारा 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा अग्रवाल सभा भवन में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।