Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDevotees Celebrate Shyam Mahotsav with Bhajans and Collective Marriages

श्याम भजनों पर झूम उठे भक्त, पुष्पवर्षा हुई

Pilibhit News - भक्तों ने श्री श्याम महोत्सव में भजनों पर थिरकते हुए भगवान का जाप किया। मझोला में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में जागरण का आयोजन हुआ। सामूहिक विवाह भी कराए गए, जिसमें जरूरतमंद कन्याओं का विवाह हुआ। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 18 Jan 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on

श्री श्याम के भजनों पर भक्तों ने पूरी तरह रमते हुए भगवान का जाप किया। इस दौरान भजनों पर लोग थिरके उठे और पुष्पवर्षा के बीच भगवान श्याम की पूजा और उपासना की गई। मझोला में श्री श्याम मंदिर सेवा समिति ने वार्षिकोत्सव में भव्य आयोजन किया गया। तीन दिवसीय श्याम महोत्सव में बीती रात में श्री श्याम जागरण का आयोजन किया गया। इसमें श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के अनिल अग्रवाल, संदीप जिंदल, राकेश मित्तल, संजय जिंदल, रोहित अग्रवाल ने बाबा की पूजा पाठ करते हुए जागरण का शुभारंभ कराया। धार्मिक आयोजन में क्षेत्रीय लोग जुटे। जिसमें बरेली काशीपुर से आए भजन गायकों ने बाबा के गुणगान करते हुए समां बांध दिया। भक्तों ने झूमते हुए श्री श्याम बाबा खाटू नरेश के भजनों पर अगाध आस्था प्रकट की। बरेली के मारुति अरोड़ा, काशीपुर की नेहा अरोरा समेत बरेली के अन्य कलाकारों ने भी धूम मचाई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने भी दरबार में हाजिरी लगाकर आर्शीवाद लिया। गुलड़िया नगर पंचायत अध्यक्ष निशांत प्रताप सिंह समेत तमाम क्षेत्रीय लोगों की मौजूदगी रही।

तीन कन्याओं का कराया गया विवाह

जरूरतमंद तीन कन्याओं के सामूहिक विवाह भी कराए गए। श्री श्याम मंदिर सेवा समिति मझोला के द्वितीय स्थापना दिवस पर तीन जरूरतमंदों के परिवारों में विवाह कराए गए। वर वधू ने एक दूसरे को माला पहना कर मंदिर में ही फेरे किए। श्याम मंदिर सेवा समिति के सेवा भाव की सभी ने सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें