गाते बजाते निकाली गई खाटू श्याम निशान यात्रा
Pilibhit News - श्री खाटू श्याम मंदिर के द्वितीय स्थापना दिवस पर बुधवार को श्री कृष्ण माधव मंदिर न्यूरिया से भक्तों ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। इस यात्रा में सैकड़ों भक्त शामिल हुए। सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी...
श्री खाटू श्याम मंदिर के मझोला मे द्वितीय स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को श्री कृष्ण माधव मंदिर न्यूरिया से श्री खाटू श्याम की निशान पदयात्रा धूमधाम से निकली गई। शोभायात्रा मे सैकड़ों भक्तगण कतारबद्ध शोभायात्रा मे शामिल हुए। सुरक्षा के दृष्टिगत थाना प्रभारी के दिशा निर्देशन मे एसएसआई सुभाष चंद्र मावी एवं कस्वा इंचार्ज नीरज कुमार पुलिस पिकेट के साथ क्षेत्र मे भ्रमणशील रहे। शोभायात्रा मोहल्ला ठाकुरद्वारा से होते हुए चौराहे के रास्ते मझोला के लिए रवाना हुई। शोभायात्रा मे श्याम मित्र मंडल के कार्यकर्ता टिंकू कश्यप, सुरेन्द्र कश्यप, शिवम् शर्मा, यश अग्रवाल, अशोक गुप्ता, विकाश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, आर्यन गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, मोनू पाण्डेय, बजरंग अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राकेश गुप्ता, मन्नू कश्यप आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।