Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDetermination Leads to Success Sarita Devi Selected in CISF

बा स्कूल की छात्रा रही सरिता सीआईएसएफ में देगी सेवाएं

Pilibhit News - बरखेड़ा ब्लाक के प्रतापडांडी गांव की सरिता देवी ने सीआईएसएफ में कांस्टेबिल के पद के लिए चयनित होकर सफलता का एक नया उदाहरण पेश किया है। उसने कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल से पढ़ाई की और प्रतियोगी परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 3 Jan 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on

मन में कुछ करने की इच्छा शक्ति है, तो कोई भी लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है। इसके लिए पूरे मनायोग और लगन से जुटना होगा, तभी सफलता कदमों को छुएगी। ऐसा ही कर दिखाया है कि बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के गांव प्रतापडांडी निवासी विशंभर दयाल की होनहार पुत्री सरिता देवी का चयन सीआईएसएफ (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) में कांस्टेबिल/जीडी पर हो गया है। पिता खेती किसानी करते हैं। सरिता ने आठवीं तक की पढ़ाई कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बरखेड़ा से वर्ष 2014 में पूरी की। उसके बाद हाईस्कूल की परीक्षा जीजीआईसी बरखेड़ा और इंटरमीडिएट की परीक्षा शेरवुड कालेज बरखेड़ा से पास की। आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहजहांपुर से बीएसए उत्तीर्ण की। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गई। एसएससी जीडी सीआईएसएफ की पूरे मनोयोग से परीक्षा दी,जिसका रिजल्ट सभी के सामने है। सीआईएसएफ में चयनित सरिता देवी कहती हैं कि मेरी सफलता का श्रेय मां रामबेटी और पिता विशंभर दयाल को जाता है। कोचिंग के साथ सेल्फ स्टडी की। सरिता को बा स्कूल में बुलाकर शिक्षिकाओं ने उत्साहवर्धन किया है। बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) मनीष श्रीवास्तव कहते हैं कि बा स्कूल से कक्षा आठ पास करने वाले सरिता का सीआईएसएफ में चयन होना हर्ष का विषय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें