न्यूरिया को चाहिए गैस एजेंसी, गाड़ी आती है तो लगती है भीड़
Pilibhit News - न्यूरिया क्षेत्र में गैस एजेंसी की कमी के कारण लोगों को सिलेंडर रिफिल कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां की बड़ी आबादी के मद्देनजर लोगों ने स्थानीय गैस एजेंसी की स्थापना की मांग की है।...

शहर से चंद फांसले पर न्यूरिया क्षेत्र में गैस एजेंसी नहीं होने से लोगों सिलेंडर रिफिल कराने में परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि न्यूरिया क्षेत्र में बड़ी आबादी है। यहां पर एक गैस एजेंसी होनी चाहिए। हिन्दुस्तान संवाद में रविवार को क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि गैस एजेंसी न होने से परेशानी होती है। न्यूरिया के लोग लगातार घरेलू गैस एजेंसी की मांग कर रहे हैं। सिलेंडर की गाड़ी आते ही भीड़ लग जाती है। गैस लेने के लिए उपभोक्ता परेशान होने लगते हैं। कई बार लोग अधिक होते हैं और जो गाड़ी आती है । उसमें सिलेंडर की संख्या कम होती है। जिसके कारण लोगों को खाली वापस लौटना पड़ता है। करीब पंद्रह साल पहले एक हादसे के बाद एक गैस एजेंसी को बंद कर दिया गया था। उसके बाद से अब तक क्षेत्र में कोई नई एजेंसी स्थापित नहीं हो सकी। वर्तमान में भारत गैस की आपूर्ति पीलीभीत स्थित नर्मदा गैस एजेंसी और फरदिया की राम लुभाया गैस एजेंसी से होती है। जबकि एचपी गैस की आपूर्ति मंडरिया गांव स्थित एजेंसी से की जाती है। दूर-दराज से आने वाली सप्लाई में अक्सर देरी होती है, जिससे उपभोक्ताओं को पूरे दिन इंतजार करना पड़ता है।
खाली हाथ लौटते हैं कई बार
बुकिंग समय से कराने के बावजूद सिलेंडर न मिलने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कई बार लोग खाली हाथ लौटने को मजबूर हो जाते हैं। उपभोक्ताओं ने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से स्थानीय एजेंसी की स्थापना की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
राहत दिलाए सिस्टम
न्यूरिया और उसके आसपास के गांवों में हजारों गैस कनेक्शन हैं। ऐसे में स्थानीय गैस एजेंसी की स्थापना आज की बड़ी जरूरत बन गई है। उपभोक्ताओं ने मांग की है कि प्रशासन इस दिशा में शीघ्र कदम उठाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। जन प्रतिनिधियों को भी लोगों की इस वाजिब समस्या को लेकर पहल करनी चाहिए। पर अफसोस की अब तक इस दिशा में कोई प्रयास रंग नहीं ला सकें हैं।
न्यूरिया थाना क्षेत्र में अगर गैस एजेंसी को लेकर जिम्मेदार सक्रिय हो जाए तो बेशक यहां केवल कस्बा ही नहीं बल्कि आसपास के कई गांवों को राहत हो जाएगी। यहां के लोगों को भी समय से या कहें कि समय से पहले एडवांस सिलेंडर मिलने लगेगा। जिससे यहां गृहणियों को काफी लाभ हो जाएगा। पर अफसोस की करीब पंद्रह साल बाद भी अब तक इस तरफ न तो कोई ध्यान दिया गया न ही इस तरफ कोई जिम्मेदार और ईमानादर प्रयास हुए हैं। लोगों का कहना है कि अब तो समय हो गया है कि जब सरकार जिस गति से काम रही हैएक समान रूप से हर क्षेत्र में सुविधाओं का लाभ मिले। इससे क्षेत्र की भी तरक्की होगी और लोगों का जीवन स्तर भी सुधर जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।