पूरनपुर से बरेली-दिल्ली के मध्य चलाई जाएं ट्रेने
Pilibhit News - पूरनपुर रेलवे स्टेशन से बरेली और दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग को लेकर भाजपा के महामंत्री अनुज कुमार गुप्ता ने केंद्रीय राज्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में क्षेत्र की जनता की...

पूरनपुर रेलवे स्टेशन से बरेली और दिल्ली के लिए सीधे रेल सेवा शुरू कराने की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद के सभासद एवं भाजपा के महामंत्री अनुज कुमार गुप्ता ने केंद्रीय राज्यमंत्री को पत्र दिया है। इसमें क्षेत्र की जनता को हो रही असुविधा के बारे में भी जिक्र किया है। पत्र में कहा है कि मीटरगेज लाइन के दौरान पूरनपुर रेलवे स्टेशन से बरेली, लखनऊ तक ट्रेने चलती थीं। उस वक्त करीब 17 ट्रेन 24 घंटे में पूरनपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती थी। अब ब्राडगेज लाइन होने के बावजूद लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। पूरनपुर से बरेली तक सीधी ट्रेन न होने से नगर के छात्रों, शिक्षकों, दुग्ध व्यापारियों, नगर के व्यापारियों सहित क्षेत्र की जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोगों द्वारा बरेली और दिल्ली के लिए ट्रेने चलाने की मांग लंबे समय से उठ रही है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इससे क्षेत्र की जनता में रोष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।