पूर्णागिरि एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था दिल्ली, स्टेशन पर जांच मे आ गया पॉजिटिव
Pilibhit News - रेलवे प्लेटफार्म पर पूर्णागिरि जन जनशताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे यात्री में संक्रमण की पुष्टि होने से उसे यात्रा से रोक...
पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद
रेलवे प्लेटफार्म पर पूर्णागिरि जन जनशताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे यात्री में संक्रमण की पुष्टि होने से उसे यात्रा से रोक दिया गया। अधिकारियों को जानकारी देकर होम आइसोलट किया है। यात्री में संक्रमण मिलने के बाद प्लेटफार्म पर सन्नाटा पसर गया।
प्लेटफार्म पर नियमित जांच की जा रही है। यहां छतरी चौराहा के नजदीक गली का निवासी 45 साल के एक व्यक्ति दिल्ली जाने के लिए पहुंचा था। इनकी जांच टीम ने की तो संक्रमण की पुष्टि हो गई। इस पर उनका आरटीपीसीआर भी किया गया। संक्रमित मिलने की जानकारी पर अचानक से सन्नाटा पसर गया। यात्री को दिल्ली जाने से रोककर उन्हें घर भेज कर होम आइसोलेट कर दिया। पूर्णागिरि जन जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचेन पर जब अन्य यात्रियों को संक्रमित मिलने की जानकारी आई तो सभी सकते में आ गए। प्लेटफार्म पर सक्रिय कोविड टीम के प्रभारी ने बताया कि अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है और मरीज को होम आइसोलेट करते हुए सफर से रोक दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।