Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतDelayed Salaries on Raksha Bandhan and Janmashtami Anger Teaching Assistants in Basic Education Council

शिक्षामित्रों को मानदेय न मिलने से फीका रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार

अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप, शिक्षामित्रों में रोष शिक्षामित्रों को मानदेय न मिलने फीका रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमीशिक्षामित्रों को मानदेय न मिल

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 26 Aug 2024 05:29 PM
share Share

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षामित्रों का मानदेय रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नहीं मिल सका। इससे उनमें रोष है। आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही की बजह से मानदेय में देरी हो रही है। जबकि मानदेय बिल लेखा विभाग को 14 अगस्त को ही रिसीव करा दिए गए थे। जनपद पीलीभीत में बेसिक शिक्षा के लगभग 70 शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्यरत हैं। इनको जुलाई का मानदेय अभी तक नहीं मिल सका है। वहीं एसएस के 1500 शिक्षा मित्रों को भी निर्धारित समय पर मानदेय नहीं मिलता है। शिक्षामित्रों का कहना है कि इस संबंध में बीएसए ऑफिस के लिपिक से जानकारी की तो उन्होंने मानदेय बिल लेखा विभाग को 14 अगस्त को रिसीव कराने का हवाला दिया। जबकि लेखा अधिकारी द्वारा अब तक शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं जारी किया गया है। इससे रक्षाबंधन का त्यौहार तो फीका रहा ही अब जन्माष्टमी का त्यौहार भी फींका हो गया। इससे नाराज शिक्षामित्र संगठन के तमाम पदाधिकारी इस संबंध में बड़े आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। शिक्षामित्र संगठन के दिलनबाज खान, रणजीत सिंह, रईस अहमद, एजाज खान, तुलसी झाली, गोरंग झाली, अरुणा सिंह आदि ने इस समस्या को लेकर महानिदेशक बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें