धनाराघाट शारदा नदी पर पेंटून पुल तो बना नहीं पर नाव का संचालन शुरू
पूरनपुर में धनाराघाट शारदा नदी पर इस बार भी पेंटून पुल नहीं बनाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 16 ग्राम पंचायतों के लोगों को 30 की जगह 130 किमी. की...
पूरनपुर। पिछले कई सालों की तरह इस बार भी धनाराघाट शारदा नदी पर पेंटून पुल नहीं बनाया गया है। जबकि शासन से 15 अक्टूबर से पुल बनाकर संचालन करने के निर्देश हैं। हालांकि ट्रांस शारदा क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों के लोगों को आवागमन में हो रही दुश्वारियों को ध्यान में रखते हुए नाव का संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे लोगों को नदी पर जाने-जाने में काफी हद तक राहत मिलना बताया जा रहा है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के ट्रांस शारदा क्षेत्र (शारदा पार का इलाका) में 16 ग्राम पंचायतें और करीब एक लाख की आबादी है। तहसील मुख्यालय आने -जाने की सुविधा के लिए नदी पर हर साल बारिश समाप्त होने के बाद 15 अक्तूबर को पेंटून बनाने और बारिश में बाढ़ की आशंका पर 15 जून को पुल हटाने की तारीख निर्धारित है। पुल बनाने और हटाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की है। मगर पिछले कई सालों से निर्धारित तिथि पर पुल नहीं बन सका। इस साल भी लेटलतीफी हो रही है। निर्धारित तारीख निकल चुकी है लेकिन अब तक पेंटून पुल बनाने की कवायद तक शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में शारदा पार के गांव मुरैनिया गांधीनगर, शांति नगर, राणाप्रताप नगर, कबीरगंज, विजयनगर, नहरोसा, शास्त्रीनगर, कुठिया गुंदिया, सिद्धनगर, भरतपुर, बमनपुर भागीरथ, रामनगर, सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज, बैल्हा, अशोकनगर, शास्त्री नगर, कंबोजनगर, टिल्ला नंबर चार, राघवपुरी, बाजारघाट, धर्मपुरी आदि गांव के लोगों को पूरनपुर तहसील मुख्यालय आने-जाने के लिए 30 की जगह 130 किमी. की दूरी तय करनी पड़ रही है। उनको लखीमपुर जिले के संपूर्णानगर, पलिया, मैलानी और शाहजहांपुर के खुटार से होते हुए आना-जाना पड़ रहा है। ऐसी ही दिक्कत पूरनपुर के लोगों को ट्रांस शारदा क्षेत्र में जाने-आने के लिए उठानी पड़ रही है।
समस्या का पीडब्ल्यूडी ने लिया संज्ञान
ट्रांस शारदा क्षेत्र के लोगों की इस समस्या को देखते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा धनाराघाट शारदा नदी पर नाव का संचालन शुरू कर दिया गया है। पेंटून पुल पर तैनात मुंशी बबलू माझी ने बताया कि नदी की धार को पार करने के लिए नाव का संचालन होने लगा है। इससे बाइक सवार राहगीरों को आने-जाने में काफी हद तक राहत मिलने लगी है। चार पहिया और बड़े वाहनों का संचालन पेंटून पुल बनने के बाद से शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।