Delay in April Payment for Teachers in Pilibhit Due to Negligence जिले के शिक्षामित्र और अनुदेशकों को अप्रैल माह का अभी तक नहीं मिला मानदेय, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDelay in April Payment for Teachers in Pilibhit Due to Negligence

जिले के शिक्षामित्र और अनुदेशकों को अप्रैल माह का अभी तक नहीं मिला मानदेय

Pilibhit News - पीलीभीत जिले में समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को अप्रैल महीने का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। शासन से ग्रांट मिलने के बावजूद विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 14 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
जिले के शिक्षामित्र और अनुदेशकों को अप्रैल माह का अभी  तक नहीं मिला मानदेय

जिले में समग्र शिक्षा अभियान के लेखा विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही के चलते परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का अप्रैल महीने का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। जबकि शासन से एक सप्ताह पहले ही विभाग को ग्रांट प्राप्त हो चुकी है। जिसमें समय से अल्प मानदेय न मिलने पर शिक्षामित्र और अनुदेशक आर्थिक तंगी से गुजर बसर कर रहे है। पीलीभीत जिले में परिषदीय स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत करीब 1435 शिक्षामित्र 10 हजार रुपए मासिक मानदेय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत करीब 580 अनुदेशक 9 हजार रुपए मासिक अल्प मानदेय पर शिक्षण कार्य कर रहे हैं।

जिले में शिक्षामित्रों को समग्र शिक्षा अभियान एवं बेसिक शिक्षा योजना से दो श्रेणियों में कार्यरत होने से शिक्षामित्रों को अलग-अलग मदों से मानदेय मुहैय्या कराया जाता है। जिसमें समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत करीब 1435 शिक्षामित्रों एवं 580 अनुदेशकों को अप्रैल महीने का मानदेय मई माह आधा होने पर भी अभी तक नहीं मिल सका है। जिस कारण समय से अल्प मानदेय न मिलने से बच्चों की फीस, दवाएं, सब्जियां, किराना आदि सामान लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को अल्प मानदेय समय से न मिलने पर वह आर्थिक तंगी से गुजर बसर कर रहे है। जबकि शासन से मानदेय की ग्रांट विभाग को एक सप्ताह पहले ही विभाग को प्राप्त हो चुकी है। मगर जिले के समग्र शिक्षा अभियान के लेखा विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही के चलते परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को अल्प मानदेय समय से नहीं मिल पा रहा है। जबकि लेखा विभाग के कर्मचारी अपने वेतन का बिल समय से बनाकर महीने की पहली तारीख को ही वेतन प्राप्त कर लेते है। मगर अन्य कर्मचारियों का बिल बनाने में घोर लापरवाही करते रहते है। जिस कारण जिले में अल्प मानदेय पर कार्य करने बाले शिक्षामित्रों एवं अनुदेशको को समय से मानदेय नहीं मिल पाता है। जिससे जिले के शिक्षामित्र और अनुदेशक आर्थिक तंगी से गुजर बसर कर रहे है। इधर जिले के शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर समय से मानदेय दिलाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।