पूर्णागिरि मेला स्पेशल कल से बंद
Pilibhit News - पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने के कारण विशेष ट्रेन को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने यात्रियों की कमी की समीक्षा की और 7 मई से पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत के मध्य चलने वाली गाड़ी...

बिगड़े मौसम के बाद पूर्णागिरि श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने पर पूर्णागिरि मेला स्पेशल ट्रेन को बंद कर दिया गया है। इससे लगातार आपेक्षित यात्रियों की संख्या न मिलने के कारण अधिकारियों ने समीक्षा की थी। सात मई से बंद की गई पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत के मध्य संचालित गाड़ी संख्या 05309/05310 के बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि मेला स्पेशल को यात्री उपयोगिता अत्यधिक कम होने के कारण 7 मई से बंद कर दिया गया है। बता दें कि पूर्णागिरि मेले को लेकर होली के बाद से ही भक्तों का रेला चल पड़ा था।
भीड़ इस कदर बढ़ी थी कि रेलवे को अतिरिक्त ट्रेन का संचालन करना पड़ा था। अब अचानक यात्रियों की संख्या में कमी आ गई है। मई माह में बरसात के बाद भी यात्री संख्या अचानक कम हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।