अंजान लिंक पर न करें क्लिक, जागरूक रहें: प्राचार्य
राजकीय महाविद्यालय हेमपुर में साइबर क्राइम से बचाव के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत क्राइम संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. दिनेश चंद्रा ने अपरिचित कॉल और लिंक के प्रति सावधानी बरतने की...
बिलसंडा। साइबर क्राइम से बचने के लिये राजकीय महाविद्यालय हेमपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम फेज 5 में क्राइम संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. दिनेश चंद्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा, अपरिचित नम्बर से आई काल या मैसेज को खूब सोच समझ कर रिसीव करें। अंजान लिंक पर क्लिक न करें। ऐसे लिंक हमारे मोबाइल का डाटा हैक कर निजी जानकारी जुटा लेते हैं। ऑनलाइन सेवाओं में ओटीपी शेयर करते वक्त जागरूकता और सतर्कता का आह्वान किया। कहा, कोई भी ठगी हो तो तुंरत साइबर हेल्प लाइन की मदद लेकर नजदीकी थाने में सूचना दें। संचालन मिशन शक्ति की नोडल डा. अनुजा अग्रवाल ने किया। इस मौके पर डा. प्रज्योति सिंह, डा. वेदप्रकाश, डा. दिनेश कुमार समेत स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।