Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCultural Extravaganza at Mother Jubeda Higher Secondary School Annual Festival

वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने बिखेरा जलवा

Pilibhit News - कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शनवार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने बिखेरा जलवावार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने बिखेरा जलवावार्षिक

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 20 Feb 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने बिखेरा जलवा

मदर जुबैदा हायर सेकेण्डरी स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव धरोहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्या अतिथि थानाध्यक्ष रूपा विष्ट और अतिथि एसआई पारुल सिंह व पूर्व चेयरमैन माजदा बेगम रहीं। रंगारंग कार्यक्रम में नृत्य, संगीत सहित राज्यों की विविधता प्रस्तुति दी। इसमें छात्रों द्वारा की गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव को दो भाग में मनाया गया। पहला चरण में विज्ञान प्रदर्शनी एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी लगाई गयी। प्रदर्शनी में निष्प्रयोज्य वस्तुओं से मॉडल बना कर प्रदर्शित किए गए। दूसरे चरण में शुरुआत रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इसमें राजस्थान, पंजाब, मेघालय, कश्मीर आदि राज्यों की संस्कृति के वस्त्र धारण कर सुंदर सुंदर नृत्य कर खूब बहावाई लूटी। कक्षा 5 व 6 की छात्राओं द्वारा मेघालय की संस्कृति को दर्शाते हुए बरसो रे मेघा मेघा बरसो रे तथा कक्षा आठ के छात्र छात्राओं ने कश्मीर की संस्कृति पर नृत्य किया। एनसी के नन्हें मुंहे बच्चो ने भी जमकर भाग लिया। मैं ख़्वाबों की शहज़ादी मैं हूँ हर दिल पे छाई गीतों पर बच्चों ने प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य मो इरफ़ान खां, प्रबंधक अब्दुल शहवाज ने अतिथियों का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें