Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCrackdown on Illegal Ultrasound Centers in Pooranpur Four Centers Shut Down

अफसरों की चेतावनी को धता बता खोले अल्ट्रासाउंड सेंटरों के ताले , भनक लगते ही पुलिस ने कराए बंद

Pilibhit News - पूरनपुर में बिना चिकित्सक के अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालन पर कार्रवाई की गई। चार सेंटरों को बंद कर दिया गया, लेकिन संचालकों ने उन्हें फिर से खोल दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी की सूचना पर पुलिस ने फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
अफसरों की चेतावनी को धता बता खोले अल्ट्रासाउंड सेंटरों के ताले , भनक लगते ही पुलिस ने कराए बंद

पूरनपुर। बिना चिकित्सक के ही अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालन को लेकर छापामार कार्रवाई करते हुए अफसरों ने चार में ताला लगवा दिया। इसके बाद रविवार को फिर से खोल दिए गए। मामले की भनक लगने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने एसडीएम और सीएमओ को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने सेंटरों पर जाकर उनको बंद करा दिया है। प्रशासन की इस सख्ती से संचालकों में खलबली मची हुई है। भाजपा नेता रवि यादव ने डीएम और सीएमओ को पत्र भेजकर अल्ट्रासाउंड सेंटरों को लेकर शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद शनिवार को नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष राज शर्मा ने पुलिस के साथ सेंटरों को चेक किया था। इस दौरान अरोग्य, बालाजी, शैलेष और जीवनधारा में चिकित्सक मौजूद नहीं मिले थे। वहीं सेठ और ग्लोबल के यहां चिकित्सक खुद अल्ट्रासाउंड कर रहे थे। इन दोनों को छोडकर शेष चारों को बंद करा दिया गया था। सभी को दो दिन के अंदर अपने प्रपत्र और दस दिन में किए गए अल्ट्रासाउंड का रिकार्ड मांगा था। अफसरों की इस चेतावनी को संचालकों ने धता बताते हुए सेंटरों के ताले खोल दिए। अरोग्य और बालाजी सेंटरों पर मरीज पहुंच गए। इसकी जानकारी जब प्रभारी चिकित्साधिकारी को हुई तो उन्होंने एसडीएम को पूरी बात बताई। साथ ही सीएमओ को भी जानकारी दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के एआउंटेंट विश्ववीर सिंह के साथ दोनों सेंटरों पर जाकर देखा तो वह खुले थे। इसपर चेतावनी देते हुए बंद करा दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष राज शर्मा ने बताया कि दोनों सेंटरों को बंद करा दिया गया है। यदि प्रपत्र नहीं दिखाए गए तो सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें