नगर पालिका अध्यक्ष आस्था की आपत्ति खारिज
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसरीन अंसारी द्वारा दायर याचिका को जिला जज ने खारिज कर दिया है। याचिका में डा. आस्था अग्रवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया...
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की तरफ से दायर याचिका पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष की आपत्ति सुनवाई के बाद जिला जज ने खारिज कर दी है। मामले में अब अगली सुनवाई के लिए 28 नवम्बर की तिथि नियत की गई है। पिछले दिनों निकाय चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसरीन अंसारी ने जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा के न्यायालय में याचिका दायर करते हुए पालिकाध्यक्ष का चुनाव डा. आस्था अग्रवाल द्वारा भ्रष्टाचार के बल पर जीतने का आरोप लगाते हुए इसका उल्लेख किया है। याचिका में सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए हैं। साथ ही दायर याचिका में तमाम अनियमित्ताओं का जिक्र किया गया है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डा. आस्था अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नसरीन अंसारी की याचिका पर आपत्ति/ प्रार्थना पत्र देकर याचिका निरस्त करने का कोर्ट से आग्रह किया। पर न्यायालय ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने और प्रस्तुत तथ्यों का अवलोकन किया। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष पीलीभीत डा.आस्था अग्रवाल की आपत्ति/प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। पूरे मामले में अब सुनवाई के लिए 28 नवम्बर की तिथि नियत की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।