Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतCourt Rejects Petition Against Municipal Chairperson Election Amid Allegations of Corruption

नगर पालिका अध्यक्ष आस्था की आपत्ति खारिज

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसरीन अंसारी द्वारा दायर याचिका को जिला जज ने खारिज कर दिया है। याचिका में डा. आस्था अग्रवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 14 Nov 2024 01:31 AM
share Share

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की तरफ से दायर याचिका पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष की आपत्ति सुनवाई के बाद जिला जज ने खारिज कर दी है। मामले में अब अगली सुनवाई के लिए 28 नवम्बर की तिथि नियत की गई है। पिछले दिनों निकाय चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसरीन अंसारी ने जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा के न्यायालय में याचिका दायर करते हुए पालिकाध्यक्ष का चुनाव डा. आस्था अग्रवाल द्वारा भ्रष्टाचार के बल पर जीतने का आरोप लगाते हुए इसका उल्लेख किया है। याचिका में सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए हैं। साथ ही दायर याचिका में तमाम अनियमित्ताओं का जिक्र किया गया है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डा. आस्था अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नसरीन अंसारी की याचिका पर आपत्ति/ प्रार्थना पत्र देकर याचिका निरस्त करने का कोर्ट से आग्रह किया। पर न्यायालय ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने और प्रस्तुत तथ्यों का अवलोकन किया। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष पीलीभीत डा.आस्था अग्रवाल की आपत्ति/प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। पूरे मामले में अब सुनवाई के लिए 28 नवम्बर की तिथि नियत की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें