कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा
दियोरिया के गांव सोंधा के विनोद कुमार ने ट्रैक्टर खरीदने के बाद मारपीट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने डीलर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच शुरू हो गई...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 18 Sep 2024 07:56 PM
Share
दियोरिया कोतवाली के गांव सोंधा निवासी विनोद कुमार पुत्र सोहनलाल ने एक ट्रैक्टर खरीद व उसके बाद मारपीट व गालीगलौज समेत धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। अदालत के निर्देश पर पुलिस ने डीलर मुकेश सहित पांच लोगों को नामजद तथा सात आठ अज्ञात सहित एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने बताया कि अदालत के निर्देश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।