Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCounseling Date for Selected Candidates in Kasturba Gandhi Residential Girls Schools

बा स्कूलों की कॉउंसलिंग 8 जनवरी को होगी

Pilibhit News - जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में चयनित अभ्यर्थियों के लिए काउन्सलिंग की नई तिथि 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे विकास भवन में निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को मेरिट सूची के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 4 Jan 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on

जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में संविदा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को रिक्त विद्यालय में पदस्थापन करने के लिए विद्यालय चयनित करने का विकल्प प्रदान करने के लिए 06 जनवरी को प्रातः 11 बजे विकास भवन में काउन्सलिंग की तिथि निर्धारित की गयी थी। इस तिथि को अवकाश होने के करण 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे विकास भवन में काउन्सलिंग की तिथि निर्धारित की गयी हैं, जिसमे मेरिट सूंची के आधार पर विकल्प सूची से विद्यालय आवंटित कर पदस्थापन किया जायेंगे। बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी रिक्त विद्यालयों में पदस्थापन करने के लिए विद्यालय का स्वयं चयन करने के लिए कॉउन्सलिंग की निर्धारित तिथि एंव समय पर विकास भवन में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। विषयवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची पीलीभीत डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। कार्यालय में चस्पा कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें