शिकंजा: बिलसंडा में नांद गांव के प्रधान की पावर सीज
पत्नी के नाम फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा से 4488 रुपये निकालेशिकंजा: बिलसंडा में नांद गांव के प्रधान की पावर सीशिकंजा: बिलसंडा में नांद गांव के प्रधान क
मनरेगा में फर्जीवाड़े के आरोपों में नांद गांव के प्रधान हरीओम के वित्तीय प्रशासनिक अधिकार जिलाधिकारी ने सीज कर दिए हैं। अपनी पत्नी के खाते में फर्जी तरीके से मनरेगा दिहाड़ी लगाकर 4488 रुपये आहरण करने समेत 27 हजार रकम के फर्जीवाड़े में प्रधान को दोषी पाया गया है। विकास कार्यों के लिए गांव में कमेटी गठित करने का आदेश दिया गया है। ब्लाक क्षेत्र के गांव नांद के मुनेंद्र कुमार पुत्र गेंदनलाल ने जिलाधिकारी से गांव में मनरेगा व ग्राम्यनिधि से निकाली गई लाखों की रकम में प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कई बिन्दुओं पर शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने डीडीओ को मामले में कमेटी गठित कर तकनीकी जांच का आदेश दिया। लोनिवि के सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार ने 2 दिसंबर को गांव में जाकर आरोपित बिंदुओं पर अफसरों संग जांच की। शिकायतकर्ता मुनेंद्र के अलावा, रोजगार सेवक, प्रधान समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। कईयों के बयान दर्ज किए गए। जिसमें प्रधान को मनरेगा योजना में अपनी पत्नी सुमन के नाम फर्जी हाजिरी लगाकर 4488 रुपये आहरण करने, ब्रह्मदेव स्थल से कूड़ा तालाब तक नाला निर्माण में खराब गुणवत्ता पर 22817 रुपये, छोटेलाल के घर से राजेश के घर तक आरसीसी निर्माण में नियमों की अनदेखी का दोषी पाया गया। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट डीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी को दी। जिसमें 8 फरवरी 2024 को दिए गए नोटिस का जवाब न देने का भी जिक्र किया। जांच रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी ने प्रधान के वित्तीय प्रशासनिक अधिकार सीज करते हुए मनरेगा व ग्राम निधि में किए गए भ्रष्टाचार की रकम संबंधित खातों में जमा कराने का आदेश दिया है।
बीडीओ को कमेटी गठित करने का आदेश
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रधान के वित्तीय प्रशासनिक अधिकार सीज हो जाने के बाद खंड विकास अधिकारी को आदेश दिया है कि वो तीन दिन के भीतर ग्राम पंचायत सदस्यों की कमेटी गठित कर डीपीआरओ को भेजें। बीडीओ अमित शुक्ला ने बताया कि डीएम के आदेश का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।