Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsControversy Over Poor Construction of Solar RO Water Plant in City

आठ लाख के आरओ सिस्टम में लगाईं पीली ईंटें, दीवार गिरवाई

Pilibhit News - नगर में देवस्थल के पास निर्माणाधीन सोलर आरओ वाटर प्लांट में पीली ईंटों का उपयोग करने का मामला सामने आया है। पूर्व चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल ने सोशल मीडिया पर घटिया निर्माण की वीडियो वायरल होने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 8 April 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
आठ लाख के आरओ सिस्टम में लगाईं पीली ईंटें, दीवार गिरवाई

नगर में हाईवे पर देवस्थल के पास 8 लाख की लागत से निर्माणाधीन सोलर आरओ वाटर में पीला ईंटे लगाए जाने का मामला सोमवार को तूल पकड़ लिया। सोशल मीडिया घटिया निर्माण के वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल ने घेराबंदी शुरू करते हुए गंभीर आरोप लगाए। मामला तूल पकड़ता देख चेयरमैन डीकेगुप्ता ने ठेकेदार को खुलेआम कड़ी लताड़ लगाते हुए गलत निर्माण पर आपत्ति जताई। पहले फोन से हिदायत दी और कुछ देर बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पीली ईंटों से बनी दीवार को सामने खड़े होकर गिरवा दिया। चेयरमैन ने कहा, ठेकेदार को नोटिस जारी करेंगे। इसके साथ ही चेयरमैन ने नपं के निर्माण में आमजन से भी सीधी अपील करते हुए कहा, जहां निर्माण या कार्य गलत होता मिले उनको तुरंत अबगत कराए। मामला राजनीतिक तूल पकड़ने के बाद पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरमैन समर्थक एक दूसरे पर खुलेआम आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें