Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsControversy Erupts Over Temporary Police Office for Web Series UP 26

टाउन हाल से हटाया गया कार्यालय पुलिस अधीक्षक का नाम

Pilibhit News - यूपी 26 एक घमासान बेव सीरीज की शूटिंग के लिए टाउन हाल में अस्थायी पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनाया गया था। यह शहर में चर्चा का विषय बना। शुक्रवार को इस कार्यालय को मिटा दिया गया। एप्पल ग्रीन फिल्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 29 Nov 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on

यूपी 26 एक घमासान बेव सीरीज के लिए टाउन हाल के कार्यालय पर अस्थायी तौर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनाया गया था। यहां पर पुलिस से संबंधित कुछ सीन शूट होने थे। इसकी शहर में काफी चर्चा हो रही थी। शुक्रवार को टाउनहाल में लिखा गया एसपी कार्यालय मिटवा दिया गया है। एप्पल ग्रीन फिल्म प्रोडक्शन की ओर से जिले में यूपी 26 एक घमासान के नाम से वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है। इस वेब सीरीज में नगर पालिका कार्यालय को भी शामिल किया गया है। नगर पालिका कार्यालय को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत का कार्यालय मानते हुए यहां पर कई सीन शूट करने थे। इसके नगर पालिका कार्यालय में कार्यालय पुलिस अधीक्षक भी लिखवा दिया गया था। लोगों ने जब नगर पालिका के ऊपर कार्यालय पुलिस अधीक्षक लिखा हुआ देखा तो चौंक गए थे। शुक्रवार को टाउनहॉल पर लिखा गया कार्यालय पुलिस अधीक्षक मिटवा दिया गया है। प्राड्यूसर कमर ने बताया कि सीन आगे शूट किए जाएंगे। तभी लिखवाया जाएगा। फिलहाल मिटवा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें