Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsConsumer Forum Orders Amazon to Compensate 10 579 for T-shirt Dispute

एक माह में 10579 रुपये अदा करने के आदेश

Pilibhit News - जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने अमेजन सर्विस सेलर प्राइवेट लिमिटेड को 10579 रुपए अदा करने का आदेश दिया। मोहल्ला नई वस्ती की संगीता ने 2017 में टीशर्ट आर्डर किया था, जो साइज में बड़ी आई। रिटर्न न...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 16 Feb 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
एक माह में 10579 रुपये अदा करने के आदेश

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने अमेजन सर्विस सेलर प्राइवेट लिमिटेड कर्नाटक को 10579 रुपए एक माह मे अदा करने का आदेश दिया। मोहल्ला नई वस्ती की संगीता ने वाद दायर कर कहा कि उसने पुत्र के लिए 23 सितम्बर 2017 को कॉटन टीशर्ट आर्डर की थी जिसका पैमेंट ऑनलाइन एसबीआई मास्टर कार्ड से 579 रुपए का किया। तीन अक्टूबर 2017 को टीशर्ट की डिलिवरी प्राप्त हुई। टीशर्ट साइज मे बड़ी होने पर उसने अमेजन कस्टमर केयर पर बात की। तो कर्मचारी द्वारा कहा गया कि छोटा साइज न होने के कारण पैसा बापस कर देंगे। टी शर्ट वापस भेजनी होगी। हम मंगा नही सकते। कोरियर खर्चा सहित रुपए वापस कर देंगे। उसने कोरियर द्वारा शर्ट वापस भेजने के बाद रुपए बापस नही किए तो अधिवक्ता के माध्यम से नोटिसभेजा जो रिसीव नही किया गया। तब उसने 2020 में वाद दायर किया। सुनवाई के बाद उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजकुमार, सदस्य तारा देवी व डॉ. जाहर सिंह ने अमेजान सर्विस सेलर प्राइवेट लिमिटेड बंगलोर कर्नाटक को 579 रुपए टीशर्ट, 5 हजार रुपए वाद व्यय व 5 हजार रुपए प्रतिकर एक माह मे अदा करने का आदेश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें