शारदा नदी पर सेतु निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से मिले विधायक
Pilibhit News - शारदा नदी पर पुल के निर्माण के लिए वन विभाग से एनओसी प्राप्त करने, माधोटांडा में ब्लाक और नगर पंचायत बनाने, और पूरनपुर चीनी मिल के नवीनीकरण के विकास कार्यों को लेकर विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात...
शारदा नदी पर सेतु का निर्माण शुरू कराने के लिए वन विभाग से एनओसी दिलाने, माधोटांडा में ब्लाक व नगर पंचायत बनाने, पूरनपुर चीनी मिल का नवीनीकरण कराने आदि विकास कार्यों को लेकर जिले के अन्य विधायकों के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उनको समस्याओं से अवगत कराया और जनता के हित के लिए मांगे रखी। मुख्यमंत्री ने तीनों विधायकों को भरोसा दिया है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र की बड़ी आबादी शारदा पार रहती है। उस क्षेत्र को ट्रांस शारदा क्षेत्र के नाम से जाना जाता है। क्षेत्र की जनता शारदा नदी पर पक्के पुल की दो दशक से मांग उठाती चली आ रही है। इसको लेकर 15 अगस्त 2023 को केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने 15 अगस्त 2023 को सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन कराया। इसके बाद सेतु निर्माण को दो अरब 69 करोड़ 13 लाख 59 हजार में पूरनपुर-धौरी-कंचनपुर मार्ग पर धनाराघाट पर शारदा नदी सेतु मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य निर्माण को स्वीकृत कर 94 करोड़ 19 लाख, 76 लाख रुपये का बजट भी लोकसभा चुनाव से पहले जारी हुए लेकिन वन विभाग द्वारा एनओसी जारी न होने कारण निर्माण लंबित है। एनओसी दिलाने समेत कई मांगों को लेकर पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानंद व बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर वार्ता की। सेतु निर्माण के अलावा माधोटांडा में ब्लाक एवं नगर पंचायत बनाने, पूरनपुर चीनी मिल का नवीनीकरण कराने, त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर विधानसभा पूरनपुर क्षेत्र में सीसी एवं नाली नवनिर्माण कार्यों की स्वीकृति देने के संबंध में भी पत्र दिया गया है। विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मांगों को गंभीरता से लिया और भरोसा दिया है।
00
मुख्यमंत्री ने ली जानकारियां
तीनों ही विधायकों ने अपने अपने विधान सभाक्षेत्र में हो रही गतिविधियों समेत अन्य राजनीतिक घटनाक्रम आदि को लेकर भी मुख्यमंत्री को रिपोर्ट दी। मुख्यमंत्री ने भी पीलीभीत के कई मुद्दों पर चर्चा कर जानकारियां लीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।